आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव में हरियाणा में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति से शनिवार को इस्तीफा दे दिया. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। राजनीतिक मामलों की समिति, आप की नीति नियामक सर्वोच्च समिति है, जिसका फैसला अंतिम होता है। आप लोकसभा चुनाव में राज्य की 10 सीटों में से एक पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई। हरियाणा में आप के एक अन्य प्रमुख नेता नवीन जयहिंद ने भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी नेताओं ने कहा है कि वे दोनों नेताओं को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए राजी करने की कोशिश करेंगे।