प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का पार्टी हाईकमान से मुलाकातों का दौर जारी है.. इसी कड़ी में आज फरीदाबाद से पूर्व सांसद अवतार भड़ाणा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। भडाणा के साथ पार्टी प्रदेश प्रभारी शकील अहमद भी मौजूद रहे। मुकालात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। साथ ही अवतर भडाणा ने सीएम हुड्डा के प्रदेश में नेतृत्व पर भी सवाल उठाए है। इससे पहले सोमवार को अवतार भड़ाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं।