हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल की आज पुण्यतिथि है। गांव के सरपंच से मुख्यमंत्री तक का सफर तय करने वाले चौ. भजन लाल आज ही के दिन यानि 3 जून 2011 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। हरियाणा के तीन लालों में से एक थे चौधरी भजनलाल। तमाम बड़े-बड़े ओहदों पर रहकर भी आम आदमी से सीधे जुड़े रहने की मिसाल हो या फिर अपने दरवाजे पर आए हर व्यक्ति की बात को बिना किसी लाग-लपेट के सुनने का जिक्र हो, तो बरबस ही चौ. भजनलाल का चेहरा हमारी आंखों के सामने घूम जाता है। फरियाद लेकर आने वाले को संतुष्ट करके भेजना, लोगों के सुख-दुख में अपनों की तरह पहुंचना, उच्च पदों पर रहकर भी हर क्षेत्र में जाकर लोगों की दुख-तकलीफें जानना और उनका सौम्य व्यवहार हमेशा याद रहेगा। आज चौधरी भजनलाल की पुण्य तिथि है और आज हर कोई उन्हें याद कर रहा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल की पुण्यतिथि पर बवानीखेड़ा में हजकां नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौधरी भजनलाल को श्रद्धांजलि दी. भजनलाल को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांसमुन अर्पित किए गए।

By admin