केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की आज सुबह दिल्ली में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा दिल्लीक के मोती बाग इलाके में सुबह छह बजे एयरपोर्ट जाते वक्तब हुआ। हादसे के बाद मुंडे को एम्सै अस्पाताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टिरों ने उन्हेी मृत घोषित कर दिया। बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने मीडिया को मुंडे के निधन की जानकारी देते हुआ बताया कि डॉक्टोरों ने मुंडे को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हेो नहीं बचा सके। राष्ट्रतपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपीनाथ मुंडे के निधन पर गहरा शोक व्यलक्तो किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंडे को श्रद्धांजलि अर्पित की… उन्होंने कहा है कि वे अपने मित्र मुंडे के निधन से अत्यंत दुखी हैं… आज दोपहर मुंडे का पार्थिव शरीर एम्स से भाजपा कार्यालय लाया गया… जहां बीजेपी के कई आला नेताओं ने गोपीनाथ मुंडे के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की… वहीं, मुंडे के सम्मान में देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया… आज शाम को विशेष विमान से उनके पार्थिव शरीर को महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। कल राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा… महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री रह चुके गोपीनाथ मुंडे ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में बीड लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी और नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया था।

By admin