डॉक्टरों ने बताया कि एक्सीDडेंट के बाद मुंडे के शरीर में गंभीर चोटें तो नहीं आईं, लेकिन उनको हार्ट अटैक आया था। उन्हों्ने कहा कि मुंडे जी को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी। वहीं, गोपीनाथ मुंडे की मौत पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शोक व्यक्त किया है। वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने मुंडे की मौत पर शोक जताते हुए कहा है कि गोपीनाथ मुंडे किसानों के मसीहा थे… और उनकी मौत से पार्टी और देश को बहुत दुख है। बीजेपी विधायक दल के नेता अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत पर अफसोस प्रकट करते हुए कहा है कि बीजेपी और देश ने एक काबिल नेता खो दिया है… साथ ही अनिल विज ने स्वर्गीय मुंडे के परिवार के लिये सांत्वना व्यक्त की। इधर, बहादुरगढ़ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर गोपीनाथ मुंडे की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंडे की मौत को देश के लिये अपूर्ण क्षति बताया है।

By admin