विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने अपने मिशन का शंखनाद कर दिया है. पार्टी ने जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं को
केंद्र में सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस अब हरियाणा में अपनी सत्ता को बचाने की कवायद में लग गई है. बदले राजनीतिक माहौल में राज्य में तीसरी बार भी कांग्रेस सरकार आए इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने पसीना बहाना शुरु कर दिया है. ….सत्ता के इस सग्राम में फतह हासिल करने के लिए हरियाणा कांग्रेस ने सबसे पहले जमीनी स्तर पर सियासी लड़ाई लड़ने वाले सिपहसिलारों को मजबूत करने की ठानी है. बृहस्पतिवार से प्रदेश कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुरु हो गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज सोनीपत से हुआ. मुख्यमंत्री हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष तंवर ने कार्यकर्ताओं को जमकर उत्साहित किया कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से मुखातिब हुए तंवर ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलने वाले फीडबैक पर आगे की रणनीति बनाने की बात भी कही। कांग्रेस मिशन विधानसभा चुनाव में जुट गई है, और इसका आगाज बृहस्पतिवार से सोनीपत से हो गया है. हांलाकि प्रदेश कांग्रेस में कलह और ज्यादा बढ़ती जा रही है, चुनौती तंवर और हुड्डा दोनों के लिए बड़ी है कि वो कैसे पार्टी की इस अंदरुनी कलह को खत्म कर पाते हैं.