मिशन विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को पानीपत में हुआ. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। वहीं, दूसरी तरफ पानीपत कार्यकर्ता सम्मेलन में वीआईपी गेट से एंट्री ना होने की वजह से कई कार्यकर्ता और सीनियर नेता नाराज दिखे… सिक्योरिटी ने पत्रकारों को भी अंदर जाने से रोकने की कोशिश की…इसी को लेकर पुलिस की पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के साथ बहस भी हुई। इस सम्मेलन में गौर करने वाली बात ये रही कि करनाल से पूर्व सांसद अरविंद शर्मा ने भी दूरी बनाई रखी।