भिवानी महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह की नांगल चौधरी में एक धन्यवादी दौरे के दौरान जुबान फिसल गई. धर्मबीर लोगों को संबोधित कर रहे थे. वो लोगों से अपील कर रहे थे कि गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह के हाथ मजबूत करने के लिए दक्षिण हरियाणा की सभी सीटें बीजेपी की झोली में डाले… लेकिन संबोधन के दौरान धर्मबीर सिंह के मुंह से बीजेपी की जगह कांग्रेस की झोली में सीटें डालना निकल गया. हांलाकि बाद में धर्मबीर सिंह को वहां मौजूद जनता ने एहसास करा दिया की उनकी जुबान फिसल गई। इसके बाद धर्मबीर सिंह ने हड़बड़ाते हुए अपने शब्दों को सुधारा

By admin