हरियाणा बीजेपी में भी घमासान मचता दिख रहा है. कैप्टन अभिमन्यु और ओम प्रकाश धनखड के बीच ठनती जा रही है. धनखड़ ने कैप्टन अभिमन्यु पर वार किया तो अभिमन्यु ने धनखड़ पर पलटवार कर दिया है. अभिमन्यु ने फिर से ओम प्रकाश धनखड़ को अपनी बात को पार्टी फोरम पर ही रखने और प्रदेश में बीजेपी के लिए अनुकूल माहौल को खराब ना करने की नसीहत दी है। अभिमन्यु की हिट लिस्ट में ओमप्रकाश धनखड़ ही है. धनखड़ के खिलाफ अभिमन्यु जमकर बरस रहे हैं. लोकसभा चुनाव में जीत से उत्साहित हरियाणा बीजेपी में भी रार का बिगुल बज चुका है. आए दिन मुख्यमंत्री पद को लेकर भी कई नेताओं के कार्यक्रमों में नारेबाजी होती है. अगर वक्त रहते इस कलह पर काबू नहीं पाया गया तो हाईकमान के लिए ये बड़ी सिरदर्दी साबित हो सकती है।