प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसानों की बकाया राशि एक हफ्ते में मिले जाएगी। आज कुरूक्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये घोषणा की। सीएम यहां, कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम हुड्डा ने किसानों का साल 2013 -14 का भुगतान करने के लिए सहकारी चीनी मिलों को 180 करोड़ रूपए जारी करने की घोषणा की। इस मौके पर सीएम हुड्डा के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, सह प्रभारी आशा कुमारी, हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा और प्रोफेसर विरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

By admin