सोहना के तावडू में एक सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद से पैदा हुए तनाव के मद्देनज़र लगाए गए कर्फ्यू में आज तीन घंटे की ढील दी गई है ।ये ढील कर्फ्यू के दौरान शांतिपूर्ण माहौल रहने के कारण दी गई। मंगलवार तक जारी रहने वाले इस कर्फ्यू में सोमवार शाम 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक की ढील दी गई है । वहीं डीसी रमेश चंद्र ने बताया कि हंगामें के दौरान घायल हुए लोगों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था प्रशासन की ओर से कर दी गई है। हम आपको बता दें कि रविवार को हुए एक सड़क हादसे में तावडू में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद तावडू में लोगों का गुस्सा हिंसा में बदल गया था.यहां दो गुटों में जमकर फायरिंग भी हुई थी, हालात पर काबू पाने के लिए चौबीस घंटे कर्फ्यु लगाया गया था।