राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री समेत सभी नव निर्वाचित सांसद और तमाम आला नेता मौजूद रहे। राष्ट्रपति ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी ,,, इस मौके पर राष्ट्रतपति ने कहा कि अब जनता की उम्मीदों को पूरा करने का वक्त है,,,,,प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सबका साथ,, सबका विकास और एक भारत,, श्रेष्ठ भारत ,, ही सरकार का एजेंडा है । इसके अलावा राष्ट्ररपति ने कहा कि सरकार का,, कृषि में निवेश और तकनीकि कृषि को बढावा देगी महामहीम ने ये भी कहा कि महिलाओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं होंगे. महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार वचनबद्ध है । उन्होने कहा कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देना भी सरकार की प्राथमिकता होगी ।साथ ही साथ देश के हर राज्य में IIT और IIM खोलने को भी सरकार प्रथमिकता देगी।

By admin