जहां एक तरफ कांग्रेस हाइकमान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगा है । वहीं पार्टी में सीएम विरोधी बयानबाजी लगातार जारी है, राजपाल भूखडी ने सीएम हुड्डा पर जमकर निशाना साधा । भूखड़ी ने कहा कि सैलजा की सिफारिश पर उन्हें टिकट मिला था और यहीं बात सीएम को आज तक गवारा नहीं लगी। इसी के साथ विधायक राजपाल भूखड़ी ने अंबाला से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे राजकुमार बाल्मीकि पर भी निशाना साधा । उन्होंने इशारों ही इशारों में राजकुमार बाल्मीकि को चेतावनी भी दे दी ।

By admin