भारतीय कुश्ती संघ ने कॉम्नवेल्थ गेम्स 2014 के लिए पुरुष कुश्ती टीम का चयन कर दिया है । लेकिन अब चयनित हुई इस टीम पर ही विरोध के सुर निकलने लगे हैं । विरोध के सुर निकालने वाले कोई और नहीं बल्कि पहलवान खिलाड़ी ही है । दरअसल इस बार पहलवानों के ट्रायल लिए बिना ही उनका सलेक्शन हुआ है, जिस पर कुछ खिलाड़ी भड़क गए हैं । वहीं काम्नवेल्थ चैपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता पहलवान अमित धनखड़ ने चयन पर सवाल उठाए हैं, यहीं नहीं पहलवान मौसम खत्री ने भी भारतीय कुश्ती संघ पर भेदभाव के आरोप लगाए है.। इन पहलवानों का कहना है कि वो चार साल से कॉमन्वेल्थ गेम्स के लिए प्रैक्टिस कर रहे है, लेकिन बिना ट्रायल के टीम बना देना गलत है । इन पहलवानों ने कुछ सीनियर पहलवानों के दबाव में आकर टीम बनाने की आरोप लगाए हैं ।

By admin