तावडू में युवक की हत्या के बाद शुरू हुए कर्फ्यू में आज भी छूट रहेगी । कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक 11 घंटे छूट रहेगी । इससे पहले रविवार को तावडू में युवक की हत्या के बाद शुरू हुए मामले को शांत करने के लिए पथरेड़ी गांव में महापंचायत हुई थी, इस पंचायत में गुडगांव से सांसद राव इन्द्रजीत, भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राम बिलास शर्मा भी पहुंचे थे । राव इन्द्रजीत ने कहा कि जो 13 एकड़ जमीन है, उसको पुलिस सुरक्षा दी जाएगी और जिन दुकानों में लूट की वजह से दुकानदारों को जो नुक्सान हुआ है उसके मुआवजे की मांग राज्य सरकार से करेंगे और अगर राज्य सरकार मुआवजा नहीं देती है तो केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग करेंगे। फिलहाल कस्बे में शांति बनी हुई है। दरअसल तावडू में रविवार को डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद दो पक्षों में शुरू हुए झगडे में कई लोग घायल हो गए थे । गुस्साए लोगों ने यहां वाहनों में आग भी लगा दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन यहां कफर्यू लगा दिया है।

By admin