झज्जर के पेलपा गांव से लापता हुए भाई-बहन का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीण शनिवार को एसपी से मिले। एसपी ने इस पर कार्रवाई करते हुए चार टीमें गठित की हैं और तालाश जारी है। दरअसल परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दोनों भाई-बहन बाहरवीं कक्षा के फार्म के लिए फोटो खिंचवाने गए थे। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया।