कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम का चयन कर लिया गया है । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रायल के बाद महिला कुश्ती टीम का चयन किया गया । 7 सदस्यों वाली इस टीम में हरियाणा की पांच खिलाडि़यों को जगह मिली है । इस टीम में हरियाणा से 48 किलो वर्ग में विनेश कुमारी, 53 किलो वर्ग में ललिता कुमारी, 55 किलो वर्ग में बबीता कुमारी, 58 किलो वर्ग में साक्षी मलिक और 63 किलो वर्ग में दीपिका जाखड़ का चयन हुआ है । टीम के चयन की जानकारी चीफ कोच कुलदीप मलिक ने दी ।