गुड़गांव में एक और फर्जी वोटर कार्ड का मामला सामने आया है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल का आरोप है कि गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र की नई लिस्ट में करीब 4 हजार फर्जी वोट बने हुए हैं। उमेश अग्रवाल के मुताबिक नई लिस्ट में 3 हजार 994 मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम और पिता या पति के नाम समान हैं। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2009 में भी गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में करीब 30 हजार फर्जी वोट बनवाने का मामला सामने आया था, जिसमें गुड़गांव से विधायक और प्रदेश सरकार में खेल राज्यमंत्री सुखबीर कटारिया समेत कई लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई थी।