रेवाड़ी में जनस्वास्थ्य विभाग के 80 कर्मचारियों ने ऑल हरियाणा पीडब्लूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आज से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है । कर्मचारियों का कहना है कि एसीपी की सर्विस बुक में एंट्री, प्रमोशन और एसीआर कंपलीट करने की मांग को लेकर वे कई बार विभाग के कार्यकारी अभियंता को नोटिस दे चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा । जिसके चलते मजबूरन उन्हें भूख हड़ताल का सहारा लेना पड़ा । साथ ही कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो वे अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे ।