राष्ट्रमंडल खेलों में बिना ट्रायल कुश्ती टीम चयन मामले पर अमित धनखड़ की तरफ से दायर याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट से कोई बड़ा फैसला आ सकता है । गौरतलब है कि पहलवान अमित धनखड़ ने 16 जुलाई को होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में नाम ना होने पर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, अमित धनखड़ ने इस लिस्ट को एकतरफा बताते हुए हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । हांलाकि आज हाइकोर्ट इस मामले पर कोई फैसला सुना सकता है ।