डबवाली के अहमदपुर दारेवाला गांव में पीने के पानी की समस्या के चलते ग्रामीणों ने जल घर पर ताला जड़ दिया । जिसके बाद ग्रामीणों ने धरने पर बैठकर जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की । लोगों का कहना है कि उन्हें 700 रुपए तक पानी का टैंकर खरीदना पड़ता है । वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि 10 दिन पहले ये लोग सिरसा के डीसी कार्यालय में इस समस्या के चलते ज्ञापन भी सौंप चुके है, लेकिन प्रशासन इनकी तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है।