सीबीआई की टीम ने जगाधरी रेलवे स्टेशन में छापेमारी की। इस छापेमारी में रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राकेश शर्मा को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरअसल, एक ठेकेदार ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि स्टेशन अधीक्षक राकेश शर्मा.. उससे बिल पास करने की एवज में 12 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्टेशन अधीक्षक को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में खास बात ये रही कि इस छापेमारी की भनक ना जीआरपी को थी और ना ही आरपीएफ को।