बीजेपी नेता ओम प्रकाश धनखड़ के इस बयान पर सियासी बवाल अभी थमा भी नहीं था, कि एक और नेता का विवादित बयान सामने आ गया….रोहतक से आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद की भाषा पर बवाल मच गया है. नवीन जयहिंद उस पार्टी के नेता हैं जो पार्टी सिर्फ खुद को ही आदर्शवादी और इमानदार होने का दम भरती है…दरअसल नवीन जयहिंद रोहतक में बीजेपी नेता ओमप्रकाश धनखड़ के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे…लेकिन जनाव ने प्रतिक्रिया ऐसी दी जो बेतुकी साबित हुई। नवीन जयहिंद के इस बयान पर सियासी बवाल मचना शुरु हो गया है. बीजेपी ने नवीन जयहिंद को आडे हाथों लिया है। दरअसल नवीम जयहिंद ने कहा कि बीजेपी के नेता चुनावी जीत के लिए प्रदेश में कोठे भी खुलवा सकतें हैं। इसके बाद बीजेपी विधायक दल के नेता अनिल विज ने कहा कि नवीन जयहिंद जैसे नेताओं के चरित्र की जांच करवानी चाहिए। विज भले ही नवीन जयहिंद पर बरस रहे हो,,,लेकिन पिछले दिनों उनकी भाषा भी अभद्रता को लेकर काफी सुर्खियों में रही है…..हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई चंद्रमोहन बिश्नोई पर की गईं विज की टिप्पणिया विज की भाषा की गवाह हैं….वैसे नवीन जयहिंद और विज इकौलते ऐसे नेता नहीं है जिनकी भाषा पर बवाल मचा हो…इससे पहले भी कई नेताओं की जुवान पर उंगली उठती रही है. अहम सवाल ये हैं कि क्या राजनीति में भाषा का स्तर भी गिरता जा रहा है।