हरियाणा जनहित कांग्रेस ने चुनावी मैदान में अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है| आज चंडीगढ़ में हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र बताते हुए इससे जारी किया| इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि इस संकल्प पत्र में सभी हजकां नेताओं की राय ली गई है| वहीं हजकां के संकल्प पत्र में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी को रिझाने की कोशिश की गई है| हजकां ने जहां छात्र-छात्राओं की एम ए तक की फ्री शिक्षा देने की बात कही है, वहीं प्रदेश को टोल मुक्त बनाने का भी लक्ष्य रखा है| महिलाओं को रिझाने के लिए हजकां ने खासतौर पर सरकारी नौकरियों में 21 फीसदी आऱक्षण देने की बात कही गई है।