अंबाला के सेक्टर आठ हूडा ग्राउंड में आज जनचेतना पार्टी की बड़ी रैली होगी| इस रैली की अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो विनोद शर्मा करेंगे| वहीं इस मौके पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे| बताया जा रहा है कि इस रैली में हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई भी शिरकत करेंगे| वहीं इस रैली के माध्यम से विनोद शर्मा पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे| वहीं इस रैली में कई अन्य नेता भी जनचेतना पार्टी में शामिल हो सकते है।