केंद्र सरकार ने मंहगाई से जूझ रही आम जनता को थोड़ी राहत दी है| सरकार और पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल के दामों में 2.28 पैसे की कटौती की है| शनिवार आधी रात से ये घटी हुई किमतें लागू हो गई है, वहीं सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों पर भी राहत देते हुए 19 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता किया है। बता दें कि पेट्रोल के दामों में अगस्त माह में ये तीसरी बार कटौती की गई है| वहीं डीजल के दामों में सरकार ने 50 पैसे की इजाफा किया था।

By admin