बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का आज समापन हो रहा है| जींद, पलवल सहित चार जगहों पर बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन होगा| इस मौके पर जींद में जहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शिरकत करेंगी| वहीं, झज्जर की नई अनाज मंडी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जनसभा को संबोधित| हथीन की अनाज मंडी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह विजय संकल्प रथ यात्रा का समापन करेंगे| बता दें कि 25 अगस्त को बीजेपी ने प्रदेशभर में विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया था।