आज मशहूर पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम की जयंती है। इन्हें 20वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ पंजाबी कवयित्री माना जाता है। अमृता ने करीब 100 से ज्यादा किताबें लिखी जिनका कई भाषाओं अनुवाद हुआ। उनका जन्म आज ही के दिन यानि 31 अगस्त 1919 को गुजरांवाला पंजाब में हुआ।