दादरी के एपीजे सरस्वती कॉलेज की छात्राओं ने स्टाफ की कमी के चलते रोड जाम कर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्राओं का कहना था कि स्टाफ की कमी होने से उनकी पढ़ाई को नुकसान हो रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द स्टाफ भर्ती करने की मांग की। बाद में कॉलेज प्रिंसिपल ने हफ्ते भीतर स्टाफ का इंतजाम करने के आश्वासन के बाद छात्राओं ने जाम खोल दिया। हालांकि इस दौरान कॉलेज प्रिंसिपल ने भी कहा कि कॉन्ट्रेक्ट बेस पर लगी टीचर्स के भड़काने पर छात्राओं ने जाम लगाया है।