पंचकूला में बुधवार देर रात सेक्टर-3 देवीलाल स्टेडियम के पास एक महिला को 3 अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल महिला पंचकूला सेक्टर-19 की रहने वाली है और INLD की नेता है| महिला की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ रैफर कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि महिला पर फायरिंग पुरानी रंजिश के चलते की गई है।