हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तरफ से बैठकों का दौर जारी है| दिल्ली में बुधवार को हरियाणा कांग्रेस प्रचार प्रसार कमेटी की बैठक हुई| बैठक की अध्यक्षता कमेटी की अध्यक्ष नवीन जिंदल ने की| वहीं इस बैठक में विधानसभा चुनावों में प्रचार प्रसार को लेकर बातचीत हुई| कमेटी के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने बताया कि आगामी चुनावों में प्रचार के लिए प्रिंट औऱ इलेक्ट्रोनिक मीडिया की मदद ली जाएगी,साथ ही नुक्कड़ नाटकों के जरिए अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। नवीन जिंदल ने बताया कि जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी वैसे ही चुनाव प्रचार अभियान तेज हो जाएगा, इसके लिए कमेटियों का गठन किया गया है।