मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ फतह के लिए अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है… सीएम रोहतक के कई गांवों में रोड शो कर रहे हैं… सीएम हुड्डा ने रोड शो की शुरुआत चिड़ी गांव से की। और इसी दौरान सीएम हुड्डा ने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि जेबीटी भर्ती के दौरान इनेलो ने पहले 3200 चिराग बुझाये हैं… और फिर 3200 चिराग जलाये हैं… लेकिन कांग्रेस ने हमेशा चिराग जलाये हैं वो भी बिना बुझाये।