बावल हलके के जमालपुर गांव के लोगों ने इस बार मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। किसानों का कहना है कि 1980 से लेकर अब तक गांव में पोलिंग बूथ की व्यवस्था नहीं की गई है बल्कि हर साल मतदान के लिए ग्रामीणों को पांच किलोमीटर दूर चिरहाड़ा जाना पड़ता है। हालांकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन को दी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसकी वजह से इस बार ग्रामीणों ने मजबूरन मतदान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।