15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई,वोटिंग के दौरान वोटर्स की सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। इसी वजह से पुलिस के जवान अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाए लेकिन चुनावी ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों ने वीरवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जगाधरी के पुलिस लाइन में जिला पुलिस के जवानों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी निभाई। डीएसपी कहा कि पुलिस कर्मियों के डयूटी पर होने के कारण बुधवार को वोट नहीं डाल सके थे।उन्हें वीरवार को वोट डालने का मौका दिया गया है।

By admin