हरियाणा विधानसभा चुनाव में तमाम पार्टियों ने अपने अपने दावो के साथ विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार किया और जनता से वोट मांगे। वोट की अपील करते हुए कांग्रेस ने जहां विकास कार्यों को एक बार फिर गिनवाया तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने विकास के दावों को झूठा बताते हुए बदलाव की लहर बताई और जनता से सहयोंग की अपील की थी । विधान सभा चुनाव में जिस तरीके से रूझान बीजेपी के पक्ष में नजर आए उसे क्या ये माना जाए कि जनता ने फिर से बदलाव का मूड बनाकर मतदान किया।