रोहतक में भाजपाई विधायक और कांग्रेस मेयर में ठन गई है। नए-नए विधायक बने मनीष ग्रोवरका आरोप है कि मेयर रनू डाबला कोई काम नहीं करवा रही हैं। मेयर का जवाब है कि सरकार पैसा दे, हम काम करवा रहे हैं।

भाजपा का विधायक और कांग्रेस का मेयर, बने भी तो कैसे। दोनों में तनातनी शुरू हो गई है। बात रोहतक की हो रही है। विधायक साहब कह रहे हैं कि मेयर कोई काम नहीं करवा रहा। काम करवाना तो दूर डेढ़ साल से हाउस की मीटिंग तक नहीं ली।

विधायक ने निकम्मा बताया तो मेयर ने भी प्रतिक्रिया दी। कहा, हमने काम करवाए हैं लेकिन पैसे की कमी है। बीजेपी की सरकार को पैसे देने चाहिए।

जाहिर है प्रदेश की सरकार बदली है तो कई जगह नगर निगम की राजनीति पर भी इसका असर दिख रहा है।

 

By admin