कलायत: एक महिला ने यहां के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। कलावती नाम की महिला का आरोप है कि 26 सितंबर को उसे डिलीवरी के लिये सरकारी अस्पताल में लाया गया था, लेकिन यहां की महिला डॉक्टरों ने उसके साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया।
कलावती का आरोप है कि उसे प्रसूता कक्ष में ना सिर्फ डराया-धमकाया गया बल्कि उसके साथ बुरी तरह से मार-पीट भी की गई। कलावती ने कहा कि वो दलित समाज से इसीलिये उसकी डिलीवरी एक महिला सफाई कर्मचारी से करवाई गई और यही कारण था कि उसके नवजात ने पैदा होते ही दम तोड़ दिया। कलावती डिलीवरी के बाद से अब तक बेहोशी की हालत में थी और अब होश में आने पर उसने ये सनसनीखेज खुलासा किया है। तो वहीं, एसएमओ ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।