पंचकूला और चंडीगढ़ में डीजल ऑटो को बैन करने के फरमान के बाद आटो चालकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी है। रविवार को ऑटो चालकों ने पंचकूला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स में चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ऑटो चालक यूनियन ने दस बजे से सीटीयू की बसों को रोकने की चेतावनी दे रखी थी लेकिन समय पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद होने से ऑटो चालक बसों को नहीं रोक पाये। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों की तरफ से ऑटो चालकों को मिलने का समय दिया जा चुका है और जल्द ही समस्या के समाधान की बात कही जा रही है।

पंचकूला से एवन संवाददाता जगदीप ने हड़ताल का जायजा लिया ।

 

By admin