जींदः पुलिस ने एक छापामारी के दौरान नरवाना रोड झांझकलां गांव के पास एक पशु डेयरी से सरकारी डिपो में बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली गेंहू के 80 कटटे यानि 40 क्विंटल गेहूं बरामद की है।पुलिस मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।
पुलिस जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हे झांझकलां गांव के पास नरवाना रोड पर स्थित एक पशु डैरी में सरकारी डिपो की गेंहू के 80 कट्टे जो कालाबाजारी के लिए रखे गए हैं के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और करीब 40 क्विंटल गेहूं बरामद की। पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आऐगें उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।