हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन स्पीकर का चुनाव किया गया। जगाधरी से विधाय कंवर पाल गुर्जर को विधानसभा का स्पीकर चुना गया। कंवरपाल के नाम का प्रस्ताव रामबिलास शर्मा ने रखा था। स्पीकर के चुनाव से पहले प्रोटेम स्पीकर रघुवीर कादियान ने सभी को विधायक पद की शपथ दिलवाई। कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला सत्र के पहले दिन विधानसभा नहीं पहुंच सके।
विधानसभा में कैप्टन अभिमन्यु और रणधीर कापड़ीवास ने संस्कृत में शपथ ली। इसके अलावा बख्शीश सिंह विर्क ने पंजाबी में शपथ ली। बाकि विधायकों ने हिन्दी और अंग्रेजी को प्राथमिकता दी। गौरतलब है विधानसभा का ये सत्र तीन दिन तक चलेगा।