गुड़गांवः फर्जी वोटर कार्ड मामले में प्रदेश के पूर्व खेलराज्य मंत्री सुखबीर कटारिया जिला अदालत में पेश हुए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवबंर को होगी।अदालत दो अन्य आरोपियों के खिलाफ अदालत में पेश ना होने पर गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं।

दरअसल, हरियाणा के पूर्व खेलराज्य मंत्री सुखबीर कटारिया पर आरोप है कि उन्होंने 2009 के विधानसभा चुनावों से पहले 30 हजार से ज्यादा फर्जी वोट बनावाए और उन्हीं के आधार पर वो चुनाव जीत गए। शिकायत के आधार पर जिला अदालत ने आदेश दिए जिसके बाद सुखबीर कटारिया के खिलाफ अब तक 11 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

By admin