जगाधरी में कार्तिक महीने में होने वाले कपाल मोचन के एतिहासिक मेला का आगाज सोमवार से हो गया है…ये मेला इस बार पांच दिन तक चलेगा… मेले का शुभारंभ साधुओं के शाही स्नान से हुआ… तो वहीं, मेले में हरियाणवी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली… हिंदु-सिख एकता के प्रतीक इस मेले में लाखों की संख्या में कई राज्यों के लोग इस मेले में आते हैं।