लाडवा में नेश्नल हाइवे नंबर एक पर एक मिनी ट्रक पुलिस के चैक पोस्ट में जा घुसा, जिसकी वजह से कई ट्रैफिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा पुलिस की गाड़ी और बैरियर भी तोड़ डाले। S.H.O ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को नींद आने के कारण ये हादसा हुआ जिसकी वजह से ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया। हालांकि इस दौरान ट्रक की स्पीड कम होने की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घायलों को कुरूक्षेत्र के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।