बल्लभगढ़ः सेक्टर-3 तीन पुलिस चौकी के पास बने मकान में एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी। चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई हत्या से लोगों में भय का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मृतक अनीता गुप्ता पिछले कई सालों से सेक्टर-3 में रह रही थी। अनीता गुडगांव में हुंडई कंपनी में नौकरी करती थी। मृतका के भाई ने बताया कि गत दिवस उसके बेटे का जन्म दिन था और वह अपनी बहन को लेने के लिए आया था। लेकिन जैसे ही घर पहुंचा तो उसने देखा कि अनीता का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा हुआ है। इस बात की सूचना उसने पुलिस को दी।