अंबालाः रोजाना की तरह घर से चाय पीने निकले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की गाड़ी शास्त्री कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में स्वास्थ्य मंत्री बाल-बाल बच गए।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सदर बाजार चाय पीने और अखबारे पढ़ने जा रहे थे की रास्ते में शास्त्री कॉलोनी के पास दिल्ली की ओर से आ रहे एक ट्राले ने विज की गाड़ी को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में अनिल विज को खरोंच तक नहीं आई।
उधर हादसे की सूचना मिलते ही अतिरिक्त उपायुक्त अरबिंद शर्मा भी स्वास्थ्य मंत्री के घर पहुचे और मंत्री जी का हालचाल पूछा। स्वास्थ्य मंत्री का हालचाल जानने उनके समर्थक भी पहुंचे।