हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के प्रथम सेमेस्टर के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बारहवीं की पास प्रतिशतता 62.25 और दसवीं की पास प्रतिशतता 58.9 रही है।

बोर्ड के परीक्षा परिणामों में दसवीं में पंचकूला जिला सबसे फिसड्डी रहा। इस जिले ने 38.27 फीसदी पास प्रतिशतता हासिल की तो वहीं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में फरीदाबाद जिला 52.17 फीसदी पास प्रशितता हासिल कर आखिरी पायदान पर रहा।