कलायतः वार्ड नम्बर 5 की एक बस्ती में कभी संयुक्त परिवारों की रौनक होती थी लेकिन वीरवार को जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक मकान ढह गया। तीन बच्चे मलबे में दब गए। इस घटना के बाद सहमे हुए गरीब तबके के लोगों ने खुले आसमान के नीचे ही रात गुजारी। लोगों ने घरों में जाने की बजाए खुले आसमान के नीचे रहना ही ज्यादा सुरक्षित समझा। फिर भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा।

लोगों कहना है कि ये समस्या केवल एक मकान की नहीं बल्कि ये हालात पूरी बस्ती के ही हैं। यहां लगभग सभी मकानों के यही हालात है। जब तक उनका कोई समाधान नहीं हो जाता वे अपने परिवार और बच्चों के साथ यहीं रात गुजारेंगे।

बहरहाल, लोगों का सीधा-सीधा आरोप है कि जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लीक हुई इस पाईप की वजह से इस बस्ती के उनके ये हालात हैं। उधर जब प्रशासन ने इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने कोई भी जबाव देने से मना कर दिया।

अब सवाल ये है कि आखिर प्रशासन क्यों नहीं जाग रहा। क्या प्रशासन किसी और बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

By admin