चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कल्पना चावला के नाम से करनाल में स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज में भी पीजीआई स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री वीरवार को पीजीआई, चंडीगढ़ में आयोजित चार दिवसीय भारतीय न्यूरोलॉजी अकादमी के 22वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी हमें सस्ती व बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवानी होगी और यही मानवता की सच्ची सेवा है।