प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने गांधी परिवार के इटली कूच करने के बयान को लेकर पटलवार किया है। कैप्टन ने कहा है कि विज का सपना मुख्यमंत्री बनने का हैं, इसी वजह से वो ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं और सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश में ही रहेंगे।
वीरवार को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में पत्रकारों से बातचीत में बयान दिया था कि रॉबर्ड वाड्रा अपना कारोबार समेट रहे हैं औऱ शायद गांधी परिवार ईटली में शिफ्ट हो जाएगा। विज के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से पलटवार हुआ है।
प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने अनिल विज के बय़ान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विज मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं अगर वो दाढ़ी कटवा लेते हैं तो शायद वो मुख्यमंत्री बन जाएंगे। इसके साथ ही यादव ने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश में ही रहेंगे।
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पार्टी के मंत्री और नेता काफी जोश में है। जब जोश ज्यादा होता है कि जाहिर है कि पिछली सरकार के कामों के खिलाफ बयानबाजी भी खूब होगी और बीजेपी ने वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील का मुद्दा चुनावों में भी खूब उछाला था। लिहाजा अब देखने वाली बात ये होगी कि कैप्टन के पलटवार के बाद बीजेपी नेता इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
एवन तहलका हरियाणा के लिए गुड़गांव से सुनील यादव और अंबाला से रजेश शर्मा की रिपोर्ट