रेवाड़ीः जिले के रामपुरा गांव में एक महिला ने अपने मकान मालिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार वह पिछले कई  दिनों से अपने पति के साथ रामपुरा गांव में हेमराज के मकान में किराए पर रह रही थी कि बीती रात उनके मकान मालिक हेमराज ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

पीड़िता का कहना है कि बीती रात उसका पति धारूहेड़ा में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था और वह घर पर अकेली थी। अचानक घर की बिजली खराब होने के कारण उसने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। जब हेमराज बिजली ठीक करने के लिए वहां आया तो उसने मौका पाकर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म कर दिया और मौके से भाग निकला।

घटना की सूचना पीड़िता ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने सामान्य अस्पताल से पीड़िता का मेडीकल करवाकर आरोपी मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अभी आरोपी फरार है।

By admin